ऐसी स्थिति से गरीब परिवारों को निकालने के लिए ही केंद्र सरकार ने इस योजना को जारी किया है।  इसके अलावा यदि व्यक्ति किसी बीमा कंपनी से जीवन पॉलिसी लेना चाहें तो उसका प्रीमियम बहुत अधिक होता है। जिससे वह प्रीमियम नही भर पाने के डर से जीवन बीमा नही करवाते हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना मात्र 12 रुपए सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराती है।

तथा प्रधानमंत्री  सुरक्षा बीमा के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति अपना दुर्घटना बीमा कराता है, और उसकी मृ्त्यु हो जाती है, या वह पूर्ण रूप से विकलांग हो जाता है, तो उस व्यक्ति ने जितनी राशि का बीमा कराया है, उस व्यक्ति के नॉमिनी को वह बीमा राशि  प्रदान कर दी जाती है। इस योजना में अभी तक लगभग 14 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं। तथा इस योजना में हर सप्ताह लगभग 1.5 लाख लोग जुड़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की कवरेज राशि-

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana में कवरेज देने के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार हैं।

इस योजना के अंतर्गत यदि बीमित व्यक्ति की दुर्घटना के समय मृत्यु हो जाये या फिर वह व्यक्ति पूरी तरह से शारीरिक तौर पर विकलांग हो जाता है, तो नॉमिनी को 2 लाख रूपये प्रदान कर दिए जाएंगे।

2. वही पर यदि बीमित व्यक्ति दुर्घटना के बाद आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है, तो उसे  1 लाख रूपये का कवरेज देने का प्रावधान इस योजना में किया गया है।

3. और यदि दुर्घटना के दौरान व्यक्ति स्थाई विकलांग हो जाता है,  तो 2 लाख रुपये की राशि नॉमिनी को दे दी जाएगी। 


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ-

  1. इस योजना का फायदा देश के सभी नागरिकों को मिलेगा।
  2. इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति की किसी सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में, उसके परिवार को 2 लाख रूपए तक की राशि दे दी जाएगी।
  3. इसके अलावा व्यक्ति के हादसे के दौरान अस्थाई तौर पर अपाहिज होने पर, एक लाख रुपए प्रदान किये जायेंगे।
  4. इस योजना के तहत पॉलिसी धारक को वार्षिक 12 रूपये के प्रीमियम भरना होता है।
  5. यदि व्यक्ति निजी या किसी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के साथ उपलब्ध किसी भी प्रकार की बीमा योजनाओं का भुगतान नहीं कर पा रहे है, तो वो सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  6. प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत बीमा पॉलिसी को हर वर्ष रिन्यू किया जाता है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए योग्यता –

  1. इस योजना का लाभ लेने का इच्छुक  भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष हो।
  3. इस योजना के लिए उम्मीदवार के नाम से बैंक में एक  बचत बैंक खाता होना ही चाहिए ।
  4.  इस योजना को लेने के  लिए आवेदक को पॉलिसी प्रीमियम के वार्षिक कटौती के   के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होता है।
  5. इस योजना में प्रीमियम जमा कराना अनिवार्य है।  यदि प्रीमियम जमा नही किया गया तो पालिसी रिन्यू नही की जा सकेगी

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए दस्तावेज़

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  4. पहचान पत्र
  5. बैंक अकाउंट पासबुक
  6. आयु प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र
इस निःशुल्क प्रधानमंत्री विमा योजना की अवधि केवल 12 अक्टूबर तक रखी गई है।योजना का लाभ लेने के लिए संपर्क करे - 7600855796
                                               -  चिराग वनकर