(चिराग वणकर)
सूरत : आज दिनांक 10 जनवरी शुक्रवार को सुबह 9 बजे सूरत शहर महानगर पालिका द्वारा सूरत के तापी स्थित रिवरफ्रंट पे अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव 2020 का आयोजन किया गया।जिसमे सूरत मनपा के कई पदाधिकारी सांसद दर्शना जरदोश, मेयर जगदीश पटेल,डेप्युटी मेंयर नीरव शाह तथा स्थायी समिति चेरमेन अनिल गोपलानी और सूरत मनपा कमिश्नर एन.वी. उपाध्याय सहित अलग अलग वार्ड के कॉरपोरेटर सहित कई पदाधिकारियों ने उपस्थिति दी।
इस सूरत अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव में 50 इंटरनेशनल पतंगबाज और 39 नेशनल और गुजरात के 52 पतंगबाजो ने हिस्सा लिया ।
सूरत में होनेवाले इस पतंगोत्सव की शुरूआत मनपा के पदाधिकारियों द्वारा बलून्स उड़ाकर की गई जिसमें पतंगोत्सव में आकाश पूरा रंगबिरंगी हो गया।
आकाश में
इस काइट फेस्टिवल में राजस्थान के फरहाज खान ने 14 फिट लंबा और 25 किलो वजन का कन्ने बिना का पतंग उड़ाकर लोगो को दंग कर दिया।जब कि पंजाब के वरुण ने 22mm दौर के मदद से 3 पतंग एक साथ हवा में उड़ाकर लोगो का मनोरंजन किया।एक और क्वलप्रीत सिंह ने सिंगापुर के मंगाए हुए दो पतंग सुतर काइट और स्प्रिंग काइट उड़ाए।और लोगो में कर्नाटक के पतंगबाज चंद्रशेखर के ट्रेनकाइट जिसमे एकसाथ 150 पतंग को उड़ते देख भारी आकर्षण का केंद्र रहा।
सूरत पतंगोत्सव 2020 में देश विदेश के पतंगबाजों ने आकर पतंग तो उड़ाए ही साथ साथ गुजरात के लोकप्रिय कहे जाने वाले वानगी उंधियू और तल के लड्डूओ को खाकर मस्ती से डीजे पे गुजराती गाने के ताल पर नाच उठे।इस पतंगोत्सव का मनोरंजन सूरत की कई स्कूलों के विद्यार्थियों में भी आकर्षण का केंद्र बनी जो सुबह 9 बजे से चालू होकर शाम के 4 बजे सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment