◆ 8 घंटे के बाद भी आग पे काबू नही पाया गया
◆ सूरत सहित नवसारी, पलसाना,बारडोली,सचिन जैसे आसपास के विस्तार से भी बुलाये गए दमकल कर्मियो
◆ मध्यरात्रि को लगी विकराल आग के कारण आसपास के स्थानिको में भय का माहौल हाइवे हुआ चक्काजाम
◆ सूरत : सूरत के सरोली इलाके में रघुवीर सेलम में एकबार फिर मध्यरात्रि को किसी कारण से आग लगने से आसपास के स्थानिको में भय का माहौल छा गया।
सूत्रों के मुताबिक ये ग काफी भयंकर और विकराल थी जो देखते ही देखते रघुवीर सेलम की पूरी बिल्डिंग में 110 कपड़े के गोडाउन में फैली जिसमें करोड़ो का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।दमकल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सुबह 4 बजे करीब आग लगने की जानकारी मिली थी ।
जिसके चलते उन्होंने विकराल आग को देखते ही आसपास के दमकल कर्मियों से भी मदद लेकर 80 से ज्यादा गाड़ियों घटना स्थल पर पहुचकर हाइड्रोलिक की मदद से ऑपरेशन चलाया गया।
No comments:
Post a Comment