(चिराग वणकर)
सूरत : आज तारीख 13 जनवरी को सूरत की करुणा एनिमल फ्रेंड्स सूरत संस्था द्वारा मगोब स्थित नगर प्राथमिक स्कूल में बर्ड्स अवेरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसमे बच्चो को कैसे घायल पक्षियों को पकड़ना चाहिए , पक्षियो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
एनिमल फ्रेंड्स संस्था के वोलंटीयर टीम द्वारा आ रही उत्तरायण के चलते सुबह 9 से पहले और शाम 6 बजे के बाद पतंग न उड़ाने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।और उत्तरायण में पक्षियो को पतंग के दोरी से किस तरह बचाया जा सके उसकी माहिती टीम द्वारा दी गई तथा घायल पक्षियो को बचाने हेल्पलाइन नंबर 9376106106 भी दिया गया।
No comments:
Post a Comment